Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रावो ने टाली पारी से हार, ऑस्ट्रेलिया के पास 459 रनों का बढ़त

मेलबर्न, 28 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं। जिसके बाद मेजबान टीम की कुल

Advertisement
Usman Khawaja and Steve Smith fifties extend Australia lead to 459
Usman Khawaja and Steve Smith fifties extend Australia lead to 459 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2015 • 02:23 PM

मेलबर्न, 28 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं। जिसके बाद मेजबान टीम की कुल बढ़त 459 रन हो गई है।  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ 70 और मिचेल मार्श 18 रन पर नाबाद लौटे। लगातार दूसरे टेस्ट में पारी से जीत का सपना देख रही ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के डारेन ब्रावो (81) ने पूरा नहीं होने दिया। उन्होंने अहम समय पर अपना पहला मैच खेल रहे हरफनमौला कार्लोस ब्रैथवेट (59) के साथ साझेदारी कर न सिर्फ वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाला, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी झटका दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2015 • 02:23 PM

रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 90 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को जल्द आउट कर उन्हें फॉलोऑन देने के इरादे से उतरी थी, लेकिन ब्रावो और कार्लोस ने ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी फेर दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े। पहले टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले कार्लोस को नाथन लियोन ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर साझेदारी को तोड़ा। 

Trending

लेकिन दूसरे छोर पर खड़े ब्रावो ने कैमरन रोच (22) के साथ 42 रनों की छोटी, पर अहम साझेदारी कर टीम को बचाए रखा। ब्रावो के संघर्ष ने टीम को फॉलोआॉन से बचा लिया। उन्हें चाय से पहले ही जेम्स पेंटिनसन ने कप्तान स्मिथ के हाथों कैच करा टीम को पवैलियन भेज दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पेटिनसन और लियोन ने चार-चार विकेट हासिल किए, जबकि पीटर सिडल को दो विकेट मिले। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और पहली पारी के शतकवीर जोए बर्न्स  (4) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें कप्तान जेसन होल्डर ने आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। डेविड वार्नर दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर कार्लोस के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने। पहली पारी में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में भी शानदार खेल दिखाते हुए 56 रन बनाए। उन्हें होल्डर ने पवैलियन भेजा। 

इसके बाद स्मिथ और मार्श ने मोर्चा संभाले रखा। वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर को दो विकेट मिले, जबकि कार्लोस को एक सफलता मिली।  

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement