इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) ने फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट करके इंग्लैंड को लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट में पहली सफलता दिलाई। जिस गेंद पर वो आउट हुए उसके बाद अगली गेंद पर लंच ब्रेक हो गया। ये टंग का एशेज में पहला विकेट हैं। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
24वां ओवर करने आये टंग ने पहली गेंद इनस्विंगर डाली। यह गुड लेंथ डिलीवरी थी और ख्वाजा को उम्मीद थी कि यह स्टंप्स से दूर जाएगी। इसलिए उन्होंने गेंद को छोड़ दिया लेकिन गेंद स्टंप्स से जाकर टकरा गयी। पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ख्वाजा दूसरे टेस्ट मैच में थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आये। उन्होंने 70 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। डेविड वॉर्नर ने उनके साथ पहले विकेट के लिए 73 (140) रन की साझेदारी करते हुए टीम को वो शुरुआत दिलाई जिसकी जरुरत थी।
The first is always special
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 28, 2023
| #JoshTongue bowls an absolute peach of a delivery to get the better of Usman Khawaja, his maiden Ashes wicket #SonySportsNetwork #ENGvAUS #Ashes2023 #TheAshes pic.twitter.com/Ya8RnWqRJ7
वॉर्नर अर्धशतक जड़ चुके है जोकि टीम के लिए अच्छी बात है क्योंकि वो पिछले काफी समय फॉर्म से जूझ रहे थे। आपको बता दे कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हार का स्वाद चखाया। इस मैच का रिजल्ट आखिरी दिन आया था। बतौर कप्तान कमिंस ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था।