WATCH: अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को ऐसे फंसाया जाल में, फिर ऋषभ पंत ने लपका शानदार कैच
7 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम को 250 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही।...
7 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम को 250 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज 100 रन के स्कोर से पहले ही पवेलियन लौट गए। इशांत शर्मा ने एरॉन फिंच (0) बिना खाता खोले ही पहले ओवर में पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा मार्कस हैरिस (26), शॉन मार्श (2) औऱ उस्मान ख्वाजा (28) को रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया।
Trending
एक समय शानदार लय में दिख रहे उस्मान ख्वाजा ने अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच पकड़वाया। ऋषभ ने ख्वाजा का बहुत ही शानदार कैच लपका। हालांकि अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें रन आउट नहीं दिया। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और रिप्ले में गेंद उनके दस्तानों में लगकर पंत के हाथों में जा रही थी।
दूसरे दिन चायकाल के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब और ट्रेविस हेड मौजूद है।
India go upstairs and Khawaja is on his way #AUSvIND@SpecsaversAU #SpecsaversCricket pic.twitter.com/3l9wkzfVF1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2018