Advertisement
Advertisement
Advertisement

अभ्यास मैच में उस्मान ख्वाजा चोटिल, ले जाया गया अस्पताल, UPDATE वर्ल्ड कप के मैच खेल पाएंगे या नहीं ?

23 मई। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ (76) और शॉन मार्श (नाबाद 55) के दम पर बुधवार को विश्व कप के पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीत विंडीज

Advertisement
अभ्यास मैच में उस्मान ख्वाजा चोटिल, ले जाया गया अस्पताल, UPDATE वर्ल्ड कप के मैच खेल पाएंगे या नहीं
अभ्यास मैच में उस्मान ख्वाजा चोटिल, ले जाया गया अस्पताल, UPDATE वर्ल्ड कप के मैच खेल पाएंगे या नहीं (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 23, 2019 • 01:36 PM

23 मई। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ (76) और शॉन मार्श (नाबाद 55) के दम पर बुधवार को विश्व कप के पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 23, 2019 • 01:36 PM

आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीत विंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विंडीज की टीम 46.2 ओवरों में सिर्फ 229 रनों पर ही ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 38.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Trending

स्मिथ ने 82 गेंदों की पारी खेली। मार्श के साथ ग्लैन मैक्सेवेल 18 रनों पर नाबाद लौटे। कप्तान फिंच ने 47 गेंदों पर 42, डेविड वार्नर ने सात गेंदों पर पांच रन बनाए। फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने आए उस्मान ख्वाजा पांच रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। 

उस्मान ख्वाजा आंद्रे रसेल की बाउंसर पर अपने जबड़े को चोटिल कर बैठे जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। उस्मान ख्वाजा के जबड़े का स्कैन कराया गया है और साथ ही अपडेट ये है कि उनको कोई गहरी चोट नहीं लगी है और वो वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे।

आस्ट्रेलिया ने पहला विकेट वार्नर के रूप में 47 के कुल स्कोर पर खोया। यहां से स्मिथ और फिंच ने टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर फिंच विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्मिथ का विकेट 209 के कुल स्कोर पर गिरा। 

इससे पहले विंडीज के बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल और मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए। जेसन बेहरनडॉर्फ और एडम जाम्पा को एक-एक विकेट मिला। 

विंडीज के लिए कार्लोस ब्राथवेट ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा तीन छक्के मारे। इविन लुइस ने 56 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। 

इन दोनों के अलावा सुनील एम्ब्रीस (37), शाई होप (21) और फाबियान एलेन (12) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

Advertisement

Advertisement