भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से 11 जून तक होने वाले WTC Final को दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो भारतीय फैंस खासतौर पर सर जडेजा के दीवानों का दिल जीत सकता है।
दरअसल, यह वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा रविंद्र जडेजा के लिए एक शब्द बोलते नज़र आए हैं। यानी ख्वाजा ने जडेजा का नाम सुनकर वह एक शब्द बताया है जो उनके दिमाग में सबसे पहले आता है। उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'जड्डू, हम जड्डू को बहुत प्यार करते हैं। मैजिक...'
जी हां, उस्मान ख्वाजा ने जडेजा के लिए जो एक शब्द चुना है वो है मैजिक यानी उस्मान ख्वाजा का मानना है कि जडेजा मैदान पर मैजिक करते हैं फिर चाहे वह उनकी गेंदबाज़ी से हो या फिर बल्लेबाज़ी से। बता दें कि हाल ही में जडेजा ने आईपीएल 2023 में अपना मैजिक दिखाकर सभी का दिल जीता था। IPL 2023 फाइनल में सीएसके को आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और यहां जडेजा ने मुश्किल परिस्थितियों में पहले छक्का और फिर चौका लगाकर सुपर किंग्स को मैच में जीत दिला दी।