Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत को मिला बड़ा सम्मान, उत्तराखंड सरकार ने बनाया 'राज्य ब्रांड एंबेसडर'

भारतीय टीम के उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषब पंत ने बीते कुछ समय में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें उत्तारखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने 'राज्य बैंड एंबेसडर' नियुक्त करते हुए सम्मानित किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 20, 2021 • 12:54 PM
Cricket Image for ऋषभ पंत को मिला बड़ा सम्मान, उत्तराखंड सरकार ने बनाया
Cricket Image for ऋषभ पंत को मिला बड़ा सम्मान, उत्तराखंड सरकार ने बनाया "राज्य ब्रांड एंबेसडर" (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बीते कुछ समय में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संयास लेने के बाद से ही ऋषभ पंत भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। इस साल की शुरूआत में कंगारूओ की जमीन पर ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम पहली बार 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

इसके बाद ऋषभ ने आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। अब ऋषभ को अपनी मेहनत का फल मिल रहा है और उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उत्तराखंड का 'राज्य ब्रांड एंबेसडर' नियुक्त करते हुए सम्मानित किया है। 

Trending


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खूद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, 'भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड एंबेसडर" नियुक्त किया है।'  

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत उत्तराखंड से ही आते हैं। उन्होंने यहां से आने के बाद दिल्ली में क्रिकेट की कोचिंग ली और उसके बाद दिल्ली से ही खेलना शुरू कर दिया। अभी ऋषभ पंत भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं जहां टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement