WATCH: Vaibhav Suryavanshi ने 171 रन की पारी में बनाए 2 अनोखे World Record,ऐसा करने वाले दुनिया के प (Image Source: X.Com (Twitter))
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को संयुक्त अरब अमीरात(यूएई)के खिलाफ दुबई की आईसीसी अकेडमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सूर्यवंशी ने 180 की स्ट्राईक रेट से 95 गेंदों में 171 रन की पारी खेली,जिसमें 9 चौके और 14 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 120 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
सूर्यवंशी ने इस दौरान 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो यूथ वनडे इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने ही सबसे तेज 52 गेंदों में शतक लगाया है।
सूर्यवंशी ने यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्हें 2008 में नामीबिया के खिलाफ अंडर-19 मुकाबले में 12 छक्के जड़े थे।