Vaibhav Sooryavanshi Diving Catch: शुक्रवार (12 दिसंबर) को दुबई की आईसीसी अकैडमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। पहले बल्ले से सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोककर उन्होंने यूएई के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ी, और फिर फील्डिंग में ऐसा जबरदस्त डाइविंग कैच लपका कि साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
ये शानदार कैच यूएई की पारी के 38वें ओवर में देखने को मिला। प्रिथ्वी मधु ने विहान मल्होत्रा की गेंद पर लॉफ्टेड शॉट खेला, लेकिन टाइमिंग मिस हो गई। डीप मिड विकेट में तैनात सूर्यवंशी तेज़ी से आगे की ओर भागे और पूरा शरीर हवा में छोड़ते हुए डाइव लगाया। गेंद जमीन पर गिरने से पहले उन्होंने दोनों हाथ से कमाल का कैच पकड़ लिया।
इस कैच ने प्रिथ्वी मधु की 87 गेंदों में खेली गई 50 रन की संघर्ष भरी पारी को खत्म कर दिया और भारत की 234 रन की बड़ी जीत को लगभग पक्का कर दिया। सूर्यवंशी की यह फुर्ती देखकर मैदान पर मौजूद हर किसी ने उनकी तारीफ की।