भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में धमाकेदार शतक लगाकर लाइमलाइट लूट ली है। इस तूफानी शतक के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि अगर वो 200 रन भी बना देते तो भी उनके पिता उनसे कभी संतुष्ट नहीं होते। अपने करियर में तेज़ी से आगे बढ़ रहे सूर्यवंशी ने किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ टी-20 शतक जड़कर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली।
15 वर्षीय वैभव ने अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ़ 32 गेंदों का सामना किया और ऋषभ पंत द्वारा 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए बनाए गए शतक की बराबरी कर ली। सूर्यवंशी ने 144 रनों की शानदार पारी खेली (42 गेंदों), जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे, जिससे भारत ए ने निर्धारित 20 ओवरों में 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस शानदार पारी के बाद, बीसीसीआई ने वैभव का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मैच के बाद अपने पिता संजीव सूर्यवंशी से फ़ोन पर बात कर रहे थे। क्लिप में, उनके पिता ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जिस गेंद पर वो आउट हुए, उस पर वो छक्का लगा सकते थे। बाद में वीडियो में, वैभव ने अपने पिता की उनसे बड़ी उम्मीदों के बारे में बताया।