Vaibhav Suryavanshi Century: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर को वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जा रहा है जहां इंडिया-ए के विस्फोटक बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने यूएई (IND-A vs UAE) के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा भी खटखटाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इनिंग में 343.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 11 चौके और 15 छक्के जड़ते हुए 144 रन बनाए। जान लें कि इसी बीच वैभव ने सिर्फ 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। खास बात ये भी है कि अपनी इनिंग के दौरान वैभव ने सिर्फ चौके-छक्कों से ही 26 गेंदों पर 134 रन बनाए।
जान लें कि ये छोटी उम्र का खिलाड़ी कई बड़े कारनामे कर चुका है। 14 साल के वैभव ने दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग यानी आईपीएल में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी ठोकी है, वहीं उन्होंने यूथ वनडे और यूथ टेस्ट में भी सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया।