VIDEO: वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे शिखर धवन, पलक झपकते ही उड़ गई गिल्लियां
आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के चलते फैसला हुआ।
IPL 2023 PBKS vs KKR: आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा।आखिरी 4 ओवरों में ये मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था लेकिन तभी बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया और दोबारा खेल शुरू ना हो सका जिसके चलते DLS विधि के तहत पंजाब ने ये मैच 7 रनों से जीत लिया।
इस मैच में पंजाब के लिए जीत के हीरो अर्शदीप सिंह और भानुका राजपक्षे रहे। भानुका ने मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक जड़ा और फिर अर्शदीप ने तीन विकेट चटकाकर केकेआर को मैच में पीछे छोड़ दिया। पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली।
Trending
हालांकि, जब शिखर को तेज़ खेलने की जरूरत थी तभी वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने क्रीज़ के अंदर रहकर ही खेलना मुनासिब समझा लेकिन चक्रवर्ती ने तेज़ गेंद डालकर उनकी गिल्लियां बिखेर दी। चक्रवर्ती की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
BOWLED!@chakaravarthy29 gets the #PBKS skipper
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
Shikhar Dhawan departs after a fine 40(29)
Follow the match https://t.co/UeBnlhdZdr#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/zAHIAateDY
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वहीं, अगर केकेआर के लिए इस मैच की बात करें तो एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी शुरुआत खराब रही और 29 रन पर ही उन्होंने अपने तीन विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद कप्तान नितिश राणा और इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर ने एक अच्छी पार्टनरशिप की और अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही एक बार फिर केकेआर संकट में नजर आया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने मैच को बराबरी पर रखा और तभी बारिश ने आकर केकेआर के मंसूबों पर पानी फेर दिया।