भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों के टी-20 सीरीज की शुरूआत 12 मार्च से हो रही है। लेकिन इसी बीच भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। पिछले महीने फिटनेस टेस्ट में फेल हुए भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए और फिटनेस टेस्ट को पार नहीं कर पाए।
इसके अलावा भारत के उभरते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी कंधे में चोट आई है जिसके कारण उनका टी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध लग रहा है। यॉर्कर स्पेशलिस्ट भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है। बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुए टेस्ट में वरूण तय सीमा के अंदर फिटनेस के मापदंडो पर खरे नहीं उतरे।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने एक बयान देते हुए कहा है कि," वरूण चक्रवर्ती को इसलिए चुना गया था क्योंकि वो कंधे में चोट के कारण के ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होने के बाद वापस लय में दिख रहे थे। एनसीए में अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए उन्होंने वापसी की और सही से गेंद भी फेंक पा रहे थे।"