ICC T20I Rankings: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) बल्लेबाजों की आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल दो पायेदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने नंबर 1 पर अपनी स्थिति और मजबूत की है।
तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले तीन मैच में क्रमश: 26, 62 और नाबाद 26 रन की पारी खेली। इससे उन्होंन रैंकिंग में पाकिस्तान के साहेबजादा फरहान और इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया। भारतीय बल्लेबाजल अभिषेक शर्मा रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं, उनके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और श्रीलंका के पथुम निसांका हैं। इस साल जनवरी में तिलक रैंकिंग में दूसरे स्थान तक पहुंचे थे जो उनके करियर का बेस्ट था।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अब टॉप 10 से बाहर होने की कगार पहुंच गए हैं। 669 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। अब एक और पारी में नाकामी सूर्या को टॉप 10 से बाहर कर देगी।