Advertisement

माइकल वॉन ने रिक्रिएशनल क्रिकेट को फिर से शुरू ना करने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री की आलोचना की

लंइन, 24 जून | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के शौकिया (रिक्रिएशनल) क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने के फैसले की आलोचना की है। जॉनसन ने हाल में कहा था कि 'क्रिकेट

Advertisement
Michael Vaughan
Michael Vaughan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 24, 2020 • 05:35 PM

लंइन, 24 जून | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के शौकिया (रिक्रिएशनल) क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने के फैसले की आलोचना की है। जॉनसन ने हाल में कहा था कि 'क्रिकेट गेंद बीमारी की प्राकृतिक वाहक हैं' और इसलिए वह रिक्रिएशनल क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 24, 2020 • 05:35 PM

वॉन ने ट्वीट में कहा, "हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है..जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें..आसान सी बात है.. रिएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए.. इसकी अनुमति नहीं देना पूरी तरह से बकवास है।"

Trending

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सांसद ग्रेग क्लार्क ने मंगलवार को जॉनसन से पूछा था कि क्या अब क्रिकेट का खेल शुरू हो सकता है।

इस पर जॉनसन ने कहा था, " क्रिकेट के साथ जो समस्या है उसे हर कोई समझता है। क्रिकेट की गेंद बीमारी की वाहक हो सकती है और शायद..किसी भी रफ्तार से।"

हालांकि जॉनसन के इस फैसले का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से होने वाली सीरीज पर या काउंटी क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इनका नियमन एलीट स्पोर्ट्स के मार्गदर्शन के तहत होना है।

Advertisement

Advertisement