आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले टॉस जीतकर कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि डेविड विली ने तीसरे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्रमशः वेंकेटेश अय्यर और मंदीप सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया।
इस मैच में चोटिल रीस टॉपली की जगह खेल रहे डेविड विली जब तीसरा ओवर करने आये तो उन्होंने दूसरी गेंद पर अय्यर को बोल्ड कर दिया। विली ने दूसरी गेंद शार्ट ऑफ लेंथ आउटसाइड ऑफ स्टंप डाली और वहीं अय्यर ने इसे बैकफुट पर पंच करने की कोशिश की। हालाँकि गेंद तेजी से अंदर की और मूव हुई और स्टंप पर जाकर लग गयी।
Two in Two by David Willey!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
A double wicket maiden by @david_willey
Venkatesh Iyer and Mandeep Singh depart.
Live - https://t.co/V0OS7tFZTB #TATAIPL #KKRvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/FjuJoHWzLH
वहीं उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मंदीप आये। विली ने उन्हें गुड लेंथ पर गेंद डाली जो लेग स्टंप के अराउंड पिच हुई। मंदीप ने इसे डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा पड़ने के बाद तेजी से मूव हुई और ऑफ स्टंप उड़ाकर ले गयी। आपको बता दे कि अय्यर ने इस मैच में 7 गेंद में 3 रन बनाये। वहीं मंदीप गोल्डन डक पर आउट हो गए।