IPL 2026 ऑक्शन से पहले Venkatesh Iyer ने खेली तूफानी पारी, पिछले सीजन में मिले थे 23.75 करोड़ रुपये (Image Source: Google)
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मंगलवार (16 दिसंबर) को पुणे के डीवाई पाटिल अकेडमी में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए ओपनिंग करते हुए अय्यर ने 43 गेंजों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े।
बता दें कि 16 दिसंबर को अबू धाबी आईपीएल 2026 का ऑक्शन होना है, ऐसे में उससे ठीक पहले अय्यर की यह पारी अहम साबित हो सकती है। पिछले सीजन में अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
नाइट राइडर्स में उन्हें पिछले सीजन में 23.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।