Venkatesh Iyer: मध्य प्रदेश ने बुधवार (11 नवंबर) को अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के तीसरे क्वार्टरफाइनल में सौराष्ट्र की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मध्य प्रदेश की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर,जिन्होंने गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी दोनों में योगदान दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सौराष्ट्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमें चिराग जानी ने 45 गेंदों मे 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 2 विकेट लिए। आवेश खान ने 2 विकेट, शिवम शुक्ला, राहुल बाथम और त्रिपुरेश सिंह ने 1-1 विकेट लिया।