Advertisement

23.75 करोड़ के खिलाड़ी का धमाल, वेंकटेश अय्यर ने गेंद औऱ बल्ले से कमाल कर मध्य प्रदेश को SMAT सेमीफाइनल में पहुंचाया

Venkatesh Iyer: मध्य प्रदेश ने बुधवार (11 नवंबर) को अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के तीसरे क्वार्टरफाइनल में सौराष्ट्र की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश

Advertisement
 23.75 करोड़ के खिलाड़ी का धमाल, वेंकटेश अय्यर ने गेंद औऱ बल्ले से कमाल कर मध्य प्रदेश को SMAT सेमीफ
23.75 करोड़ के खिलाड़ी का धमाल, वेंकटेश अय्यर ने गेंद औऱ बल्ले से कमाल कर मध्य प्रदेश को SMAT सेमीफ (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 11, 2024 • 04:16 PM

Venkatesh Iyer: मध्य प्रदेश ने बुधवार (11 नवंबर) को अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के तीसरे क्वार्टरफाइनल में सौराष्ट्र की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मध्य प्रदेश की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर,जिन्होंने गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी दोनों में योगदान दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 11, 2024 • 04:16 PM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सौराष्ट्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमें चिराग जानी ने 45 गेंदों मे 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।

Trending

मध्य प्रदेश के लिए  वेंकटेश अय्यर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 2 विकेट लिए।  आवेश खान ने 2 विकेट, शिवम शुक्ला, राहुल बाथम और त्रिपुरेश सिंह ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। अर्पित गौड़ ने 29 गेंदों में 42 रन बनाए और वेंकटेश अय्यर ने 33 गेंदों में 2 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए।  कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। 

सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव उनादकट, अंकुर पवार, चिराग जानी और प्रेरक मांकड़ ने 1-1 विकेट लिया। 

अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

आईपीएल 2025 ऑक्शन में मिले थे 23.75 करोड़

Also Read: Funding To Save Test Cricket

नवंबर के अंत में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अय्यर को भारी भरकम रकम मिली थी। मौजूदा कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा। इससे पहले भी वह कोलकाता की टीम का ही हिस्सा थे।  

Advertisement

Advertisement