भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने मेहमान टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बनाने दिए। डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इसके जवाब में भारत की शुरूआत धमाकेदार रही औऱ रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने मिलकर पहले पांच ओवरों में 50 रन ठोक दिए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन पावरप्ले के बाद टीम इंडिया की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और 50 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए।
जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 48 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सूर्यकुमार अपने साथी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का जोश बढ़ाते हुए दिखे, जिससे वह अंत तक क्रीज पर टिके रहे।
— Sports Hustle (@SportsHustle3) February 16, 2022