स्टीव स्मिथ को लेकर किए विवादित ट्वीट पर वार्नोन फिलेंडर ने दी ये सफाई
जोहान्सबर्ग, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर ने कहा है कि उनका ट्वीटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था। उन्होंने साथ ही इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन
जोहान्सबर्ग, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर ने कहा है कि उनका ट्वीटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था। उन्होंने साथ ही इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के खिलाफ ट्विट किया था। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलेंडर के ट्वीटर अकाउंट से एक ट्विट किया गया था जिसमें स्मिथ को रबाडा के साथ हुए विवाद में बराबर को दोषी बताया गया था।
स्मिथ के साथ हुए विवाद के कारण ही रबाडा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है।
Trending
फिलेंडर ने अपने ट्वीटर पर गुरुवार को लिखा, "सुबह उठकर देखा कि मेरा अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था और मेरे हवाले से एक छोटा सा लेख डाल दिया।"
फिलेंडर ने इसके लिए माफी मांगते हुए कहा, "इसके कारण हुए ड्रामे के लिए मैं माफी मांगता हूं। आप सभी का दिन अच्छा हो।"
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS