हेमिल्टन, 1 फरवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में 200 वनडे खेलने का मुकाम हासिल करने वाली भारत की महिला खिलाड़ी मिताली राज ने इस मुकाम तक पहुंचने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनका यह लंबा सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा जिससे उन्होंने काफी कुछ सीखा। भारत को हालांकि सेडन पार्क मैदान पर खेले गए इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार से सीरीज के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि भारतीय टीम पहले ही तीन मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
यह मैच मिताली के करियर का 200वां वनडे मैच था। वह इस मुकाम को हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं।
मैच के बाद मिताली ने कहा, "इस मुकाम पर पहुंच कर अच्छा लग रहा है, हालांकि यह सिर्फ नंबर है। फिर भी इतनी दूर तक आना मेरे लिए बड़ी बात है। इस दौरान मैंने महिला क्रिकेट के सफर को देखा है, न सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी। मैंने काफी कुछ बदलते देखा है। मैंने 1999 में पदार्पण किया था और तब आईडब्ल्यूसीसी होता था और अब हम आईसीसी के अंतर्गत हैं। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर काफी खुश हूं।"