कोलंबो, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका दौरे का अच्छा अंत करने के बाद भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गुरुवार को टीम की रोटेशन पॉलिसी का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे टीम को 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले नए संयोजन ढूंढ़ने में मदद मिलेगी। भारत ने श्रीलंका पर उसके घर में लगातार नौ हार दी हैं। पहले भारत ने मेजबानों को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी। उसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया। बुधवार को खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में भी भारत ने श्रीलंका को शिकस्त दी।
टी-20 मैच में दो विकेट लेने वाले कुलदीप ने कहा, "मैं इस नीति से काफी खुश हूं। आपको इसके लिए कप्तान और कोच दोनों को श्रेय देना होगा क्योंकि वर्ल्ड कप आने वाला है और हम हर किसी को आजमाना चाहते हैं।"
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट ने कुलदीप के हवाले से लिखा है, "हर किसी को टीम में योगदान देना चाहिए, खासकर तब जब कप्तान और कोच खिलाड़ियों को बदल- बदल कर आजमाते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।" हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें