Advertisement

IPL 2020: स्टीव स्मिथ ने राजस्थान की धमाकेदार जीत के बाद कहा, हम इसकी ही तलाश कर रहे थे

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम को इस जीत की जरूरत थी। 

Advertisement
Steve Smith Rajasthan Royals
Steve Smith Rajasthan Royals (Image Credit: BCCI)
IANS News
By IANS News
Oct 26, 2020 • 10:05 AM

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम को इस जीत की जरूरत थी। 

IANS News
By IANS News
October 26, 2020 • 10:05 AM

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद राजस्थान को 196 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान ने बेन स्टोक्स के नाबाद 107 और संजू नाबाद 54 की शानदार पारियों के दम पर इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Trending

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "बहुत खुश। हम इसी जीत को तलाश कर रहे थे। हमारे दो अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक पहुंचाया और जिस तरह से यह दोनों खेले, इससे मैं काफी खुश हूं।"

स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि आज विकेट भी अच्छी थी। गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी। स्टोक्स की पहली गेंद से जो मंशा थी वो साफ थी। रन रेट को बनाए रखने के लिए उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले।"

बता दें कि इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम टेबल पर छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पहली बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। 

Advertisement

Advertisement