दूसरे टी-20 में जीत का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों को दिया
8 फरवरी। दूसरे टी-20 में भारत ने कीवी टीम को 7 विकेट से हरा दिया। अब भारत की टीम सीरीज में 1 - 1की बराबरी पर पहुंच गई है। 10 फरवरी को होने वाला टी-20 मैच निर्णायक होगा। गौरतलब है कि
8 फरवरी। दूसरे टी-20 में भारत ने कीवी टीम को 7 विकेट से हरा दिया। अब भारत की टीम सीरीज में 1 - 1की बराबरी पर पहुंच गई है। 10 फरवरी को होने वाला टी-20 मैच निर्णायक होगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 158 रन बनाए थे जिसके भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में3 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Trending
भारत के गेंदबाजों में सबसे सफल क्रुणाल पांड्या रहे जिन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं खलील अहमद को 2 विकेट मिला। हार्दिक पांड्या और अनुभवी भुवी के खाते में 1- 1 विकेट आया।
इसके अलावा एक विकेट रन आउट के तौर पर आउट हुए। भारत के बल्लेबाजों ने भी कमाल किया और खासकर रोहित शर्मा ने 50 रन की पारी खेली।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में भारतीय गेंबबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया जिसके कारण हमें जीत मिली। रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए।
इसके साथ - साथ रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले टी-20 में हाल के बाद हमारे खिलाड़ियों ने गलतियों से काफी सीखा और दूसरे टी-20 में हर प्लान का सही इस्तमाल करने में सफल रहे।