Advertisement

ICC ने मशहूर क्रिकेट कोच पर लगाया 10 साल का बैन,पाकिस्तान के कप्तान सरफराज को किया अप्रोच

दुबई, 20 फरवरी (CRICKETNMORE)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रहने वाले वरिष्ठ कोच इरफान अंसारी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की...

Advertisement
Sarfraz Ahmed
Sarfraz Ahmed (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 20, 2019 • 03:34 PM

दुबई, 20 फरवरी (CRICKETNMORE)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रहने वाले वरिष्ठ कोच इरफान अंसारी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों से 10 साल के लिए बैन कर दिया है। आईसीसी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 20, 2019 • 03:34 PM

आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अंसारी के खिलाफ सबूतों को देखा जिसमें बताया गया था कि अंसारी ने यूएई में अक्टूबर-2017 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।"

Trending

सरफराज ने इसकी शिकायत तुरंत आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) से की थी जिसके कारण यह फैसला लिया गया है।

उन्हें नियमों के मुताबिक तीन आरोपों में दोषी करार दिया गया है। 

आईसीसी के महा प्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, "मैं सरफराज अहमद का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने सही नेतृत्व क्षमता और पेशेवर रवैया दिखाया और सही समय पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद हमारी जांच में भी उन्होंने समर्थन किया।"
 

Advertisement

Advertisement