Faiz Fazal (Twitter)
वड़ोदरा, 15 अक्टूबर | कप्तान फैज फजल (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतक और अक्षय वखारे (22-4) की धारदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने यहां के गुजरात राज्य ऊर्वरक कारपोरेशन मैदान पर मंगलवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में बड़ौदा को सात विकेट से हरा दिया। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा को 50 ओवरों में 131 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 34.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
विदर्भ की ओर से फजल ने 94 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि जितेश शर्मा ने 37 रनों की अहम पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। अक्षय वाडकर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
बड़ौदा की ओर से क्रूणाल पांड्या, यूसुफ पठान और स्वपनिल सिंह को एक-एक सफलता मिली।