VIDEO: विराट कोहली ने फिर जीता दिल, ओवर थ्रो के बाद भी रन लेने से किया इंकार (Image Source: Twitter)
Virat Kohli Spirit Of Cricket: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए। कोहली ने आठ गेंद खेली और एक छक्के की मदद से सिर्फ 7 रन बनाए और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे।
अपनी इस छोटी से पारी के दौरान कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। कोहली ने ट्रेंट बोल्ट द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर खेल भावना की मिसाल पेश की।
कोहली ने शरीर की तरफ अंदर आती शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर बैकफुट पर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे जोस बटलर ने अपने दायीं तरफ डाइव लगाकर गेंद को रोका और गेंदबाजी छोर की तरफ थ्रो किया, जहां कोहली सिंगल चुराने के लिए दौड़ रहे थे।