WATCH देखिए जब कप्तान कोहली ने हनुमा विहारी को दिया टेस्ट कैप, तो ऐसा था रिएक्शन
7 सितंबर। यहां शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए गए मध्यक्रम बल्लेबाज हनुमा विहारी भारत के 292वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। स्कोरकार्ड आंध्र
7 सितंबर। यहां शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए गए मध्यक्रम बल्लेबाज हनुमा विहारी भारत के 292वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। स्कोरकार्ड
आंध्र प्रदेश के रहने वाले हनुमा को कप्तान विराट कोहली ने मैच शुरू होने से पहले कैप सौंपकर भारतीय टीम में स्वागत किया। हनुमा को हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
19 साल बाद आंध्र का कोई खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण कर रहा है। हनुमा से पहले आंध्र के एमएसके प्रसाद ने भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण किया था। प्रसाद इस समय राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख हैं।
Trending
VIDEO: Watch @Hanumavihari receive his Test cap from #TeamIndia captain @imVkohli
— BCCI (@BCCI) September 7, 2018
Link ---> https://t.co/f7XaxeiAzc pic.twitter.com/AAu0UPqg8g