Advertisement
Advertisement
Advertisement

Vijay Hazare Trophy: रोमांचक मुकाबले में केरल ने यूपी को 3 विकेट से हराया, श्रीसंत ने झटके 5 विकेट

तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत (5/65) की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (81) रन की बेहतरीन पारी से केरल ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सोमवार...

IANS News
By IANS News February 22, 2021 • 19:20 PM
Cricket Image for Vijay Hazare Trophy Kerala Beat Uttar Pradesh By 3 Wickets
Cricket Image for Vijay Hazare Trophy Kerala Beat Uttar Pradesh By 3 Wickets (S Sreesanth (Image Source: Twitter))
Advertisement

तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत (5/65) की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (81) रन की बेहतरीन पारी से केरल ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सोमवार को उत्तर प्रदेश को तीन विकेट से हराया।

उत्तर प्रदेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्शदीप नाथ के 60 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 68 रन और प्रियम गर्ग के 59 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 57 रन की पारी की मदद से 49.4 ओवर में 283 रन बनाए। Kerala vs Uttar Pradesh Scorecard

Trending


इसके जवाब में केरल की टीम ने उथप्पा के 55 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 81 तथा कप्तान सचिन बेबी के 83 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के के सहारे 76 रनों की पारी की बदौलत 48.5 ओवर में सात विकेट पर 284 रन बनाकर मैच जीत लिया।

उत्तर प्रदेश की पारी में अक्शदीप और प्रियम के अलावा अभिषेक गोस्वामी ने 63 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके अलावा करण शर्मा ने 34 और रिंकू सिंह ने 26 रन बनाए। केरल की तरफ से श्रीसंत के अलावा सचिन ने दो विकेट, निद्धेश और जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिया।

केरल की पारी में जलज ने 31, वत्सल गोविंद ने 30 और संजू सैमसन ने 29 रनों का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से करण ने दो विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने एक, मोहसिन खान ने एक और शिवम शर्मा ने एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement