Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु ने रेलवे को आठ विकेट से हराया, बाबा अपराजित ने किया कमाल

9 अक्टूबर। बाबा अपराजित (नाबाद 111 और चार विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर तमिलनाडु ने बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रेलवे को आठ विकेट से हरा दिया। अपराजित के अलावा

Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु ने रेलवे को आठ विकेट से हराया, बाबा अपराजित ने किया कमाल Images
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु ने रेलवे को आठ विकेट से हराया, बाबा अपराजित ने किया कमाल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 09, 2019 • 05:47 PM

9 अक्टूबर। बाबा अपराजित (नाबाद 111 और चार विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर तमिलनाडु ने बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रेलवे को आठ विकेट से हरा दिया। अपराजित के अलावा विजय शंकर ने नाबाद 72 रनों की पारी खेल तमिलनाडु की जीत में योगदान दिया।

रेलवे द्वारा 204 रनों के आसान से लक्ष्य को तमिलनाडु ने इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 186 रनों की साझेदारी की बदौलत 44.1 ओवरों में हासिल कर लिया।

अपराजित ने 124 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। शंकर ने 113 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

बल्ले से कमाल दिखाने से पहले, अपराजित ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और आठ ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट झटके।

रेलवे के लिए मनीष राव ने 55, प्रथम सिंह ने 43 रन बनाए। टीम का निचला क्रम शीर्ष क्रम द्वारा दी गई सधी हुई शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और टीम मजबूत स्कोर से चूक गई। अपराजित के अलावा मुरुगन अश्विन ने दो विकेट लिए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 09, 2019 • 05:47 PM

Trending

Advertisement

Advertisement