क्या 3D प्लेयर की फिर होगी इंडियन टीम में वापसी? सुन लीजिए विजय शंकर का जवाब
IPL 2023 में विजय शंकर अब तक अपनी टीम के लिए 6 मैचों में 49.75 की औसत और 165.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 199 रन बना चुके हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ विजय शंकर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन शंकर अब तक अपनी टीम के लिए 6 मैचों में 49.75 की औसत और 165.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 199 रन बना चुके हैं। हाल ही में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 24 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 51 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई, ऐसे में अब क्रिकेट फैंस का मानना है कि यह खिलाड़ी एक बार फिर इंडियन टीम में जगह प्राप्त कर सकता है। इस मुद्दे पर खुद विजय शंकर ने भी अपना मत रखा है।
GT vs KKR मैच के बाद विजय शंकर ने कहा, 'मैं अभी इसके बारे (भारतीय टीम में वापसी) में नहीं सोच रहा हूं। अगर मैं अपनी टीम को मैच जीत सकता हूं तो यही एकमात्र संतुष्टि है जो मैं हर खेल से ले सकता हूं। मैं अपनी टीम के लिए योगदान करके काफी खुश हूं। क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिससे हम प्यार करते हैं यही वजह है मैं अभी भी इस खेल को खेल रहा हूं।'
Trending
विजय शंकर ने आगे कहा मैंने कोई उम्मीद नहीं रखी है। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट को इन्जॉय करना चाहता हूं। बता दें कि 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। इस बड़े टूर्नामेंट पर सभी की निगाहें हैं, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को कुछ मुश्किलों सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। दरअसल, भारतीय टीम को कुछ बड़े झटके लगे हैं। जहां एक तरफ ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट होने के बाद से टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वहीं श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं।
Also Read: IPL T20 Points Table
फिलहाल भारतीय टीम में नंबर 4 की जगह पर कोई अपना दावा पेश नहीं कर पाया है। श्रेयस की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव एक ऑप्शन जरूर हैं, लेकिन उन्होंने अब तक वनडे फॉर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में अगर विजय आईपीएल 2023 में अपनी लय बनाए रखते हैं तो हो सकता है कि सेलेक्टर्स उनके नाम पर एक बार फिर विचार करें और भारतीय टीम में वापसी के साथ-साथ वह 50 ओवर वर्ल्ड कप की टीम में भी अपनी जगह बना लें।