Advertisement

विक्रम राठौर ने बताया,न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग भेजने का फैसला किसका था ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग भेजने पर काफी सवाल उठे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी

Advertisement
 Vikram Rathour Reveals Whose Decision Was It To Send Ishan Kishan To Open Instead Of Rohit Sharma
Vikram Rathour Reveals Whose Decision Was It To Send Ishan Kishan To Open Instead Of Rohit Sharma (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 02, 2021 • 04:29 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग भेजने पर काफी सवाल उठे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने तय बताया कि ईशान को ओपनिंग भेजने का फैसला किसका था और क्यों ?

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 02, 2021 • 04:29 PM

अनफिट सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान को इस मुकाबले के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। लेकिन वह नंबर चार की बजाए चौंकाते हुए ओपनिंग करने आए। जिसके चलते रोहित नंबर तीन और विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन ईशान इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। 

Trending

मीडिया से बातचीत के दौरान राठौर ने कहा, “ मैच से पिछली रात को सूर्यकुमार यादव को पीठ में ऐंठन हुई थी,  इसलिए उनकी जगह ईशान आए और उन्होंने पहले बतौर ओपनर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान को ओपनिंग कराने का फैसला पूरे टीम मैनेजमेंट का था और निश्चित तौर पर रोहित भी उस टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं और उस फैसले का भी हिस्सा थे।”

राठौर ने आगे कहा, “ एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को आगे रखना तकनीकी रूप से समझ में आता है और हम मिडल ऑर्डर में ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं चाहते थे। मिडल ऑर्डर में पंत औऱ जडेजा है तकनीकी रूप से उसका (ईशान) टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी करना सही है। इसलिए यह फैसला लिया गया।” 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सुपर 12 राउंड के अपने पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। भारत क अपना अगला मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। 
 

Advertisement

Advertisement