न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग भेजने पर काफी सवाल उठे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने तय बताया कि ईशान को ओपनिंग भेजने का फैसला किसका था और क्यों ?
अनफिट सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान को इस मुकाबले के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। लेकिन वह नंबर चार की बजाए चौंकाते हुए ओपनिंग करने आए। जिसके चलते रोहित नंबर तीन और विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन ईशान इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए।
मीडिया से बातचीत के दौरान राठौर ने कहा, “ मैच से पिछली रात को सूर्यकुमार यादव को पीठ में ऐंठन हुई थी, इसलिए उनकी जगह ईशान आए और उन्होंने पहले बतौर ओपनर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान को ओपनिंग कराने का फैसला पूरे टीम मैनेजमेंट का था और निश्चित तौर पर रोहित भी उस टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं और उस फैसले का भी हिस्सा थे।”