विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को आज यानी 11 दिसंबर को 4 साल पूरे हो गए हैं। विरुष्का के शादी की सालगिरह के मौके पर बधाईयों का ताता लगा हुआ है। फैंस जमकर इस क्यूट कपल को इस खास मौके की बधाई दे रहे हैं। इस बीच अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली संग 10 अनदेखी तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर में विराट और अनुष्का साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ अनुष्का ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। अनुष्का ने लिखा, 'धारणाओं और नजरियों से भरी इस दुनिया में तुम्हारे जैसा इंसान बनने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। शुक्रिया मुझे प्रेरित करने के लिए जब मुझे इसकी जरूरत थी।'
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, 'बराबरी की शादी सिर्फ तभी संभव है जब दोनों सिक्योर हों। तुम सबसे सिक्योर इंसान हो जिसे मैं जानती हूं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि खुशकिस्मत वो लोग होते हैं जो आपकी हकीकत को जानते हैं। आपकी कामयाबियों के पीछे आपकी रूह को जानते हैं।'