IPL 2022: विराट कोहली ने मैच की पहली गेंद पर आउट होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 15 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Golden Duck) का आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार (8 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में कोहली...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Golden Duck) का आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार (8 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जगदीशा सुचित (Jagadeesha Suchith) द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर कोहली (Golden Duck) हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को आसान सा कैच दे बैठे। इसके साथ ही कोहली ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली आईपीएल 2022 में तीसरी बार गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे । बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2014 में तीन बार 0 पर आउट हुए थे। कोहली पहले टॉप ऑर्डर खिलाड़ी हैं जो दो आईपीएल सीजन में तीन बार 0 पर आउट हुए हैं।
Trending
कोहली पहली बार अपने आईपीएल करियर में तीन बार गोल्डन डक हुए हैं। इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार ही ऐसा हुआ था जब कोई खिलाड़ी एक सीजन में तीन बार गोल्डन डक हुआ। 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सुरेश रैना और 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नीतीश राणा।
बता दें कि 2008 से 2021 तक खेले गए 14 आईपीएल सीजन में कोहली कुल तीन बार ही गोल्डन डक हुए थे।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
कोहली इस सीजन बेरंग दिखे हैं। उन्होंने 12 मैच में 19.64 की औसत से कुल 216 रन बनाए हैं,जिसेमं उनका बेस्ट स्कोर 58 रन रहा है।