Virat Kohli T20I (Twitter)
8 दिसंबर,नई दिल्ली। हैदराबादज भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली ने अब तक भारतीय सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 975 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 25 रन बना लेते हैं तो वह भारत में 1000 टी-20 इंटरनेशनल बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
ऐसा करने वाले दो दुनिया के तीसरे क्रिकेटर होंगे। अब तक न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (1430) और कॉलिन मुनरो (1000) ने ही ये कारनामा किया है।