विराट कोहली 25 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास,आजतक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया ये कारनामा !
8 दिसंबर,नई दिल्ली। हैदराबादज भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। ...
8 दिसंबर,नई दिल्ली। हैदराबादज भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली ने अब तक भारतीय सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 975 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 25 रन बना लेते हैं तो वह भारत में 1000 टी-20 इंटरनेशनल बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
Trending
ऐसा करने वाले दो दुनिया के तीसरे क्रिकेटर होंगे। अब तक न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (1430) और कॉलिन मुनरो (1000) ने ही ये कारनामा किया है।
साथ ही इस फॉर्मेट में टॉप स्कोर बनने के लिए उनके और रोहित शर्मा के बीच टक्कर होगी। रोहित फिलहाल 2547 रन के साथ टॉप पर हैं,वहीं कोहली के नाम 2544 रन दर्ज हैं।
बता दें कि कोहली के नाबाद 94 रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया था।
भारतीय टीम फिलहाल 3 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।