ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ एडेन मारक्रम ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को आईसीसी खिताब के करीब पहुंचा दिया है। साउथ अफ्रीकी टीम को चौथे दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए सिर्फ 69 रन की दरकार है जबकि उसके पास अभी भी 8 विकेट शेष हैं।
मारक्रम ने अपनी सनसनीखेज पारी से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो आईसीसी इवेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपना आठवां टेस्ट शतक बनाया और फाइनल के तीसरे दिन के अंत में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। मारक्रम की शानदार पारी के बाद, विराट कोहली का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मारक्रम की तारीफ कर रहे थे।
मार्च 2018 में, कोहली ने न्यूलैंड्स, केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान 84 रनों की पारी के लिए साउथ अफ्रीका के स्टार की प्रशंसा की थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा था कि मारक्रम की बल्लेबाजी देखना शानदार था। कोहली ने 24 मार्च 2018 को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "एडेन मारक्रम को देखना मजेदार है।"
Aiden Markram in full flow is #WTCFinal #Australia #SouthAfrica #Cricket pic.twitter.com/dzgUv2gnOf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 13, 2025