India vs Australia: भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli Catch) ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे औऱ आखिरी वनडे में फील्डिंग में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वॉशिंगटन सुंदर द्वारा डाले गए ऑस्ट्रेलिया की पारी के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने स्कावयर लेग पर मैथ्यू शॉर्ट के तेज शॉट पर शानदार कैच लपका। शॉर्ट ने 41 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 पारी में 77वां कैच लपका। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 118 पारी मे 76 कैच पकड़े हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 34 कैच, टेस्ट में 33 कैच औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 10 कैच पकड़े हैं।
HISTORY BY VIRAT KOHLI
— All Cricket Records (@Cric_records45) October 25, 2025
Most International Catches by a Fielder Against a Team
77* - Virat Kohli vs AUS (133 Inns)
76 - Steve Smith vs ENG (118 Inns)
72 - M Jayawardene vs ENG (94 Inns)
71 - Allan Border vs ENG (130 Inns)
68 - M Jayawardene vs PAK (126 Inns)
68 - Mark… pic.twitter.com/wULfrZqK2B