'आराम करके कोई फॉर्म में नहीं आता है' इरफान पठान ने कसा रोहित-विराट पर तंज़
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गई है।
India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस 16 सदस्यीय टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में दी गई है जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों का नाम नदारद है जो फैंस को काफी हैरान कर रहा है।
इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है लेकिन सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान काफी नाखुश हैं और उन्होंने इशारों-ही इशारों में विराट और रोहित पर तंज कस दिया है।
Trending
जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया उसके तुरंत बाद इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'आराम करके कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं आता है।' पठान का ये ट्वीट कहीं न कहीं विराट और रोहित की तरफ इशारा कर रहा है क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं लेकिन सेलेक्शन कमेटी है कि इन्हें आराम दे रही है।
No one comes back to form while resting…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 6, 2022
फैंस भी पठान के इस ट्वीट से सहमत नजर आए और वो भी अपनी राय देने से पीछे नहीं हटे। खैर अब ये दोनों खिलाड़ी तो आपको वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखेंगे जबकि एक बार फिर से फैंस को युवा टीम इंडिया खेलती हुई दिखेगी ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या युवा ब्रिगेड कैरेबियाई टीम को उन्हीं के घर में चुनौती दे पाती है या नहीं।