भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के इस फैसले को गलत साबित करते हुए 39 रन पर ही 2 विकेट चटका दिए। जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई और पहले मैच के शतकवीर जाकिर हसन को एक जादुई गेंद पर आउट कर दिया। जाकिर हसन ने आउट होने से पहले 34 गेंदों में 15 रन बनाए।
हालांकि, हसन मैच की सातवीं गेंद पर ही आउट हो जाते अगर मोहम्मद सिराज ने उमेश यादव की गेंद पर आसान सा कैच पकड़ लिया होता। ये हसन की पारी की पहली ही गेंद थी और उमेश यादव पारी का दूसरा ओवर डाल रहे थे और उनकी पहली ही गेंद पर हसन ने हवा में फ्लिक शॉट खेल दिया, सिराज कैच को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन कैच छोड़कर कंधा पकड़कर बैठ गए।
सिराज से ये कैच जैसे ही छूटा विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। सिराज का ड्रॉप देखकर विराट के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती थी। वहीं, गेंदबाज उमेश यादव भी काफी नाराज दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस सिराज को ट्रोल भी कर रहे हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) December 22, 2022