VIDEO: पटका बल्ला और फेंक दिए ग्लव्स, MI के खिलाफ आउट होने के बाद विराट को आया भयंकर गुस्सा
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक लगाया लेकिन जब वो आउट हुए तो वो खुद से काफी नाखुश दिखे।

Virat Kohli Angry Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रन से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी की जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाते हुए 42 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि, वो जिस समय आउट हुए उससे वो काफी निराश दिखे और ये स्टार बल्लेबाज वानखेड़े स्टेडियम में आउट होने के बाद अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पाया। इस समय सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो आउट होने के बाद जब ड्रेसिंग रूम में जाते हैं तो अपना बल्ला और ग्लव्स फेंक देते हैं।
Also Read
ये घटना उस समय घटित हुई जब कोहली ने 15वें ओवर में, टाइम-आउट के ठीक बाद हार्दिक पांड्या की गेंद पर हवाई शॉट लगाने की कोशिश की और लेग-साइड पर वो नमन धीर को कैच थमा बैठे, जिससे कोहली की पारी 42 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन पर समाप्त हो गई। इसके बाद जब वो वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे, तो गुस्से में कोहली ने अपना बल्ला ज़मीन पर दे मारा और अपने ग्लव्स भी ड्रेसिंग रूम में फेंक दिए। उनके गुस्से का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 7, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रन बनाए। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है जबकि मुंबई की हालत काफी गंभीर हो गई है।