भारतीय और आरसीबी फैंस को जिस दिन का इंतज़ार था आखिरकार वो आ ही गया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2022 के 67वें मैच में विराट कोहली ने 54 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत दिला दी। उनकी इस पारी के चलते आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी अभी ज़िंदा हैं।
विराट ने इस पारी के दौरान गुजरात के हर गेंदबाज़ की कुटाई की और मैदान की हर तरफ शॉट लगाए। विराट की इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 8 स्टाइलिश चौके और 2 चौके भी देखने को मिले। विराट की ये पारी देखकर ऐसा लगा कि मानो पुराना विराट कोहली मैदान पर गेंदबाज़ों का काल बनकर आ गया है और यकीन मानिए अगर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची तो विरोधी टीम में विराट का डर अभी से बैठ गया होगा।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की फॉर्म वापसी को देखकर खुशी का माहौल है। फैंस कई तरह के मीम्स और ट्वीट करके विराट को बधाई दे रहे हैं और अब ये भी दुआ कर रहे हैं कि इस सीज़न में आरसीबी की टीम प्लेऑफ खेले ताकि किंग कोहली के बल्ले से और भी रन देखने को मिलें। वहीं, विराट के बल्ले से रन निकलने का मतलब है कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छे दिन आने वाले हैं।