IND VS NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप में करो या मरो का मुकाबला खेलना है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बाकी खिलाड़ियों के साथ चिल करते हुए देखा गया। ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की बांहों में बांहे डालकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। खास बात यह है कि ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर जब डांस कर रहे हैं तब विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों के साथ में खड़े होकर मजे ले रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद निश्चित रूप से आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वहीं इससे पहले विराट कोहली से जुड़ा एक अन्य वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर उनकी बल्लेबाजी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे। किंग कोहली को बल्लेबाजी करता देखकर इन दोनों खिलाड़ियों के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। दोनों ही मैदान पर लेटकर बारीकी से कोहली की बल्लेबाजी का लुफ्त उठाते नजर आए।