Advertisement
Advertisement

IPL 2024, Eliminator: रन मशीन कोहली ने रच डाला इतिहास, लीग में 8000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

बुधवार को अहमदाबाद में RCB के विराट ने RR के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में इस लीग में 8,000 रन पूरे किए। वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी है।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 22, 2024 • 20:33 PM
IPL 2024, Eliminator: रन मशीन कोहली ने रच डाला इतिहास,  लीग में 8000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज
IPL 2024, Eliminator: रन मशीन कोहली ने रच डाला इतिहास, लीग में 8000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर (Eliminator) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर के दौरान विराट ने आईपीएल में 8,000 रन पूरे किए। वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्हें इस महारिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 29 रन की जरुरत थी जो उन्होंने एलिमिनेटर में राजस्थान के खिलाफ आसानी से हासिल कर। विराट शानदार लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। 

35 साल के कोहली ने यह उपलब्धि 244वीं पारी में हासिल की। इससे पहले विराट ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 4000, 6000 और 7000 रन का भी आंकड़ा पार किया। विराट के नाम आईपीएल की 244 पारियों में 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक देखने को मिले है। सभी रन बेंगलुरु के लिए है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं जिनके नाम 6,769 रन हैं।

Trending


वहीं आईपीएल 2024 में भी उन्होंने जमकर रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की है। उन्होंने 15 मैच 154.69 के शानदार स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े है। विराट एलिमिनेटर में 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन। 

बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा। 

Also Read: Live Score

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिमरोन हेटमायर, तनुश कोटियन। 

Advertisement

Advertisement