कप्तान के तौर पर टी- 20 क्रिकेट में विराट कोहली ने रच दिया हैरत भरा रिकॉर्ड
बेंगलुरू, 25 अप्रैल | चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के मैच में बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने
बेंगलुरू, 25 अप्रैल | चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के मैच में बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की टीम पांच मैचों में से अब तक चार मैच जीत चुकी है जबकि बेंगलोर की टीम को पांच मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
स्कोरकार्ड
बेंगलोर ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। कप्तान विराट कोहली ने मनन वेहरा की जगह पवन नेगी को और क्रिस वोक्स की जगह कोलिन डी ग्रैंडहोमे को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
चेन्नई ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। कर्ण शर्मा और फाफ डु प्लेसिस की जगह इमरान ताहिर और हरभजन िंसंह को टीम में मौका दिया गया है।
Trending
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
विराट कोहली टी- 20 क्रिकेट में 100 टी- 20 मैचों में कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान बन गए हैं। टी- 20 क्रिकेट में कोहली ने कप्तानी करते हुए 47 मैचों में जीत हासिल करी है तो वहीं 47 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच टाई पर खत्म हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), पवन नेगी, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इमरान ताहिर, सैम बिलिंग्स, ड्वायन ब्रावो, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चहर, हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर।
Virat Kohli becomes the 8th captain to lead in 100 Twenty20 matches.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 25, 2018
His record as captain in this format so far:
Won- 47
Lost - 47
Tied - 2
N/R - 3#IPL2018 #RCBvCSK