विराट कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनानें वाले कप्तान बने
5 मार्च। नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने में सफल हो गए हैं। स्कोरकार्ड विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे
5 मार्च। नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने में सफल हो गए हैं। स्कोरकार्ड
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 9000 रन पूरा करने वाले कप्तान बने हैं। कोहली ने केवल 159 इंटरनेशनल पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया है।
Trending
कोहली ने ऐसा कर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पोंटिंग ने 204 इंटरनेशनल पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली छठे ऐसे कप्तान भी बने हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन दर्ज है।
गौरतलब है कि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
Virat Kohli is only the 6th player to score 9000 runs in International cricket as captain and the Quickest to get there – in 159 innings.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 5, 2019
No player before Kohli even scored 7000 International runs as captain in 159 innings. (Brian Lara – 7000 as captain in 164 inns) #INDvAUS