Advertisement

विराट कोहली ने सरफराज खान के साथ 136 की साझेदारी से अनोखा रिकॉर्ड, कुमार संगाकार को छोड़ दिया पीछे

India vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली औऱ सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की बेहतरीन...

Advertisement
विराट कोहली ने सरफराज खान के साथ 136 की साझेदारी से अनोखा रिकॉर्ड, कुमार संगाकार को छोड़ दिया पीछे
विराट कोहली ने सरफराज खान के साथ 136 की साझेदारी से अनोखा रिकॉर्ड, कुमार संगाकार को छोड़ दिया पीछे (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2024 • 09:21 AM

India vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली औऱ सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। कोहली के विकेट के रूप में यह साझेदारी टूटी, जिन्होंने 102 गेंदों में आठ चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2024 • 09:21 AM

इस शतकीय साझेदारी के साथ ही कोहली ने खास रिकॉर्ड लिस्ट में कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का हिस्सा रहने के मामले में  कोहली पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।  यह 133वीं शतकीय साझेदारी दी है, कोहली जिसका हिस्सा रहे हैं।  वहीं कुमार संगाकारा 132 शतकीय साझेदारी का हिस्सा रहे थे। 

Trending

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (185) पहले, रिकी पोंटिंग (157) दूसरे, राहुल द्रविड़ (144) तीसरे और महेला जयवर्धने (135) चौथे नंबर पर काबिज हैं

गौरतलब है कि पहली पारी में 356 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 95 रन के कुल स्कोर तक कप्तान रोहित शर्मा (52) औऱ यशस्वी जायसवाल (35) का विकेट गवा दिया था।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 402 रन बनाए थे औऱ 356 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।

Advertisement

Advertisement