साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए पहले वनडे में भले ही भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 63 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए।
भारत के लिए विदेश में सबसे ज्यादा रन
कोहली विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी को मिलाकर कोहली के भारत से बाहर 5108 वनडे रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में विदेश में खेलते हुए 5065 रन बनाए थे।
Virat Kohli now has most ODI runs by Indians at the opposition's home.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 19, 2022
5108 - Virat Kohli
5065 - Sachin Tendulkar
4520 - MS Dhoni
3998 - Rahul Dravid
3468 - Sourav Ganguly
Kohli's average of 58.04 is also the highest of all Indians who batted at least five innings away.#SAvIND
तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
विदेशी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत से बाहर 84वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया। इस मामले में उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (101), राहुल द्रविड़ (96) औऱ कुमार संगाकारा (85) ही हैं।