Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा तेंदुलकर,द्रविड़ और गांगुली का रिकॉर्ड, विदेश में भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए पहले वनडे में भले ही भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जड़कर इतिहास रच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 19, 2022 • 23:13 PM
विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा तेंदुलकर,द्रविड़ और गांगुली का रिकॉर्ड, विदेश में भारत के लिए बनाए सबसे
विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा तेंदुलकर,द्रविड़ और गांगुली का रिकॉर्ड, विदेश में भारत के लिए बनाए सबसे (Image Source: Twitter)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए पहले वनडे में भले ही भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 63 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए। 

भारत के लिए विदेश में सबसे ज्यादा रन

कोहली विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी को मिलाकर कोहली के भारत से बाहर 5108 वनडे रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में विदेश में खेलते हुए 5065 रन बनाए थे।

Trending


तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

विदेशी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत से बाहर 84वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया। इस मामले में उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (101), राहुल द्रविड़ (96) औऱ कुमार संगाकारा (85) ही हैं। 

द्रविड़-गांगुली को छोड़ा पीछे

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

विराट कोहली (1338 रन) साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ (1309 रन) और सौरव गांगुली (1313) को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। 2001 रन के साथ इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं, उनके बाद रिकी पोंटिंग(1879 रन), कुमार संगाकारा (1789 रन), स्टीव वॉ (1581 रन) और शिव नारायण (1559 रन) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम है।


Cricket Scorecard

Advertisement