वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी इस 36 रनों की पारी के दौरान उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। सहवाग को पीछे छोड़ते हुए अब विराट भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों में 49.43 की औसत से 8503 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। डोमिनिका में दूसरे दिन स्टंप्स तक कोहली ने अपने टेस्ट रनों के आंकड़े को 8515 तक पहुंचा दिया था और तीसरे दिन वो इस आंकड़े को और भी आगे ले जाने वाले हैं। अपना 110वां टेस्ट खेलते हुए विराट ने 28 शतक और इतने ही अर्द्धशतक लगाए हैं और उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 48.93 का है।
सहवाग को पीछे छोड़ने के बाद अब विराट का अगला टारगेट भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण होंगे। लक्ष्मण भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऐसे में हो सकता है कि विराट इसी सीरीज में अगर बड़ी पारियां खेल दें तो वो लक्ष्मण से भी आगे निकल जाएं।