विराट कोहली ने मुंबई में खरीद आलीशान घर ()
नई दिल्ली, 17 जून। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। करीब 7000 वर्ग फीट के इस घर की कीमत करीब 34 करोड़ रूपए बताई जा रही है।
यह फ्लैट वर्ली में निर्माणाधीन औंकार 1973 प्रोजेक्ट के 'सी' विंग की 35वीं मंजिल पर है। इस प्रोजेक्ट में कुल तीन टावर बनाए जा रहे हैं जिसमें सी विंग सबसे लक्जरी है। पिछले कई महीनों से अपार्टमेंट को खरीदने की बात चल रही थी लेकिन हाल ही इसकी पूरी प्रकिया संपन्न हुई है।
युवराज सिंह हैं पड़ोसी