AUS vs IND Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat kohli) के पास चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पछाड़ने का सुनहरा मौका होगा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 25 मैचों की 44 इनिंग में 2042 रन ठोक चुके हैं। इस मामले में फिलहाल चेतेश्वर पुजारा उनसे आगे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 25 मैचों की 45 इनिंग में 2074 रन बनाए हैं।
ऐसे में अगर कोहली पर्थ टेस्ट में सिर्फ 33 रन बना लेते हैं तो वो इस मामले में चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल जाएंगे। इतना ही नहीं, विराट के पास सिर्फ पुजारा ही नहीं, बल्कि राहुल द्रविड़ को भी पछाड़ने का मौका है। राहुल द्रविड़ भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 32 मैचों की 60 इनिंग में 2143 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।