भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार (14 जनवरी) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, ऐसे में टीम में बदलाव होने तय हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिनकी जगह विराट कोहली को टीम में जगह मिल सकती है।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
विराट कोहली की वापसी के बाद सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का नाम प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। आपको बता दें कि मोहाली में गिल अफगानिस्तान के खिलाफ 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि गिल का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशल में बहुत बेहतर नहीं रहा है। गिल ने इंडियन टीम के लिए अब तक 14 टी20 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 25.76 की औसत से सिर्फ 335 रन निकले हैं।